National

आज़ाद हिंद जूनियर हाई स्कूल में संविधान दिवस का आयोजन

Spread the love

“विकासखंड सिकरारा के आजाद हिंद जूनियर हाई स्कूल में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री जय प्रकाश यादव इस मौके पर स्वतंत्रता आंदोलन एवं संविधान निर्माण करने वाली संविधान सभा के सदस्यों एवं संविधान में निहित आदर्शों का स्मरण किया गया”

साथ ही संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया उन्होंने यह भी कहा कि संविधान राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान सृजित समस्त आदर्शों का निचोड़ है। यही कारण है कि भारतीय संविधान अनवरत विकासमान है जबकि भारत के साथ ही स्वतंत्र हुए बहुत सारे देशों के संविधान अब तक कई बार बदल चुके हैं। य

ह संविधान की ही शक्ति है कि नागरिकों के अधिकार एवं स्वतंत्रताएं महत्वपूर्ण रूप से सुरक्षित हैं लेकिन हमें इसके लिए सदैव सजग रहना होगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के उपभोग के लिए नागरिकों में सामर्थ्य और भावना होनी चाहिए। सतत जागरूकता स्वतंत्रता की कीमत है।

भारतीय संविधान की उद्देशिका सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा दस्तावेज है इस अवसर पर सीमा यादव, संजय कुमार , प्रेम चंद्र, प्रभु श्रीवास्तव, वरुण यादव, शौर्य यादव, राजन चौहान, राहुल यादव, राहुल गौतम, राजेश यादव, बडेलाल शर्मा, नागेंद्र कुमार , रामोदपाल, रामराज यादव, रमेश गौतम, जितेंद्र प्रजापति , मोहम्मद असद, आदि सम्मानित ग्राम वासियों उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्ञान प्रकाश यादव ने किया।