उत्तराखंड : जिलाधिकारी ने ली अधिकारियों की क्लास
“देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने निर्माण कार्यों की अनुमति मौके पर ही दिये जाने के लिए एक ही टेबल पर निर्णय की व्यवस्था बनाई है, ताकि निर्माण कार्य बाधित न हों और बार-बार सड़क न खोदी जाए“
इसी को लेकर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों और कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों के लिए खोदी गई सड़क को समय से पूरा नहीं किया जाता है, जिससे जनमानस को समस्या होती है और बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, जिलाधिकारी ने साफ चेतावनी देते हुए कहा, कि बिना अनुमति के या अनुमति से ज्यादा, सड़क कटिंग पर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बैठक में निर्माण कार्यों के लिए आधी-अधूरी तैयारी से आए पेयजल निगम, यूपीसीएल, यू.यू.एस.डी.ए के अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को जिलाधिकारी ने फटकार लगाई।