उत्तर प्रदेश उपचुनाव: योगी ने बताया पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत
योगी आदित्यनाथ: “जनता की अटूट आस्था का प्रमाण है यह जीत”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया, “उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-NDA की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व और मार्गदर्शन में जनता की अटूट आस्था का प्रमाण है।
यह जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा, सुशासन और जनकल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास के लिए मतदान करने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का मैं आभार व्यक्त करता हूं और सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! बटेंगे तो कटेंगे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के ताजा रुझान/परिणाम में 9 सीटों में से 7 सीटों पर बीजेपी+ आगे चल रही थी जबकि दो सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे है।
सीएम योगी ने चुनाव प्रचार के दौरान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया था, जिसे लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने इस नारे का समर्थन किया था।
महाराष्ट्र की जीत पर भी दी बधाई
मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली सफलता पर भी खुशी जाहिर करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा-महायुति को मिली ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सुरक्षा, समृद्धि एवं सुशासन पर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद है।” उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की इस ऐतिहासिक विजय के लिए भाजपा के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई तथा जनता-जनार्दन का अभिनंदन। एक हैं तो सेफ हैं।”