गोवंश तस्करी के दौरान पुलिस पर हमले की घटना
“करौंदीकला पुलिस की त्वरित कार्रवाई: गोवंश को सुरक्षित पहुंचाया गोशाला”
बुधवार रात गोवंश ले जा रहे ट्रक चालक ने बैरीकेडिंग को तोड़ते हुए पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने गड्ढे में कूदकर अपनी जान बचाई।
पुलिस के पीछा करने पर ट्रक चालक समेत सात बदमाश भाग निकले। ट्रक से 21 गोवंश बरामद हुए हैं। घटना करौंदीकला थाना क्षेत्र के कटघर पूरे चौहान गांव के पास की है।
करौंदीकला थाने के उपनिरीक्षक संतोष कुमार शुक्ल, सिपाही अशोक यादव, बलराम सिंह, हर्षित यादव बुधवार रात करीब 11 बजे करौंदीकला कस्बा में गश्त पर थे।
मुखबिर ने जानकारी दी कि रवनिया मार्ग से एक ट्रक कटघर पूरे चौहान की ओर जा रहा है। ट्रक से गोवंशों को ले जाया जा रहा है। उपनिरीक्षक व अन्य पुलिस कर्मियों को कटघर पूरे चौहान गांव के पास एक ट्रक आता दिखा।
ट्रक को पुलिसकर्मियों ने लोहे का बैरीकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास किया। यह देखकर चालक ने ट्रक की स्पीड और बढ़ा दी। बैरीकेडिंग को तोड़ते हुए ट्रक चालक ने पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की।
पुलिस कर्मी सड़क के किनारे गड्ढे में कूद गए। इसके बाद घेराबंदी कर ट्रक को कटघरपूरे चौहान गांव गेट के पास रोका गया तो उस पर सवार चालक व अन्य लोग कूदकर भाग निकले।
ट्रक को प्राइवेट चालक से मगरसनकला गोशाला पहुंचाया गया। ट्रक में 21 गोवंश अचेत अवस्था में मिले। इसमें 17 गाय व चार बैल शामिल हैं। गोवंशों को गोशाला केयरटेकर पंकज कुमार निवासी मगरसनकला थाना करौंदीकला के सुपुर्द किया गया।
करौंदीकला थाना के प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात चालक समेत सात लोगों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।