जवाली में बस दुर्घटना: स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला
“बस पलटने से 15 सवारियां घायल: चालक के खिलाफ मामला दर्ज”
सूत्रों अनुसार बस में 15 सवारियां बैठी थीं, जिनको चोटें आई हैं। बस के पलटने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए तथा चालक सहित सवारियों को बाहर निकाला।
घायलों को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल जवाली उपचार हेतु पहुंचाया गया, जिनका उपचार चल रहा है जबकि एक घायल राकेश कुमार को टांडा में रैफर किया गया है।
पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है तथा बस के पलटने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है। बस परिचालक के अनुसार बस का स्टीयरिंग लॉक हो जाने के कारण यह हादसा घटित हुई है।
डीएसपी जवाली वीरी सिंह ने कहा कि पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा घायलों का मेडिकल करवाया गया है। पुलिस जांच कर रही है।