Sports

फुटबॉल टूर्नामेंट का आज समापन

Spread the love

“सरगुजा फुटबॉल टूर्नामेंट सरगुजा एकेडमी ने 3-1 से जीता फ़ाइनल, 51 हज़ार का नकद पुरस्कार”

सरगुजा संभाग मुख्यालय में सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट का आज समापन हो गया।

संभाग स्तरीय नॉक आउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ,लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज सहित राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर शामिल हुए और अतिथियों की उपस्थिति मे समापन के दिन खेले गए फ़ाइनल मैच का मुक़ाबला कोरिया की चर्चा और सरगुजा की एकेडमी टीम के बीच खेला गया।

क़रीब एक महीने तक चले इस प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुक़ाबला सरगुजा ऐकेडमी की टीम ने 3-1 के बड़े मुक़ाबले से जीत लिया है। मुक़ाबले में विजेता सरगुजा ऐकेडमी की टीम को 51 हज़ार का नगद पुरस्कार और उपविजेता चर्चा फुटबॉल क्लब को 21 हज़ार का नगद पुरस्कार और ट्राफ़ी दी गई।