बद्दी को नगर निगम बनाने के प्रस्ताव पर विवाद गहराया
“नगर निगम से 90% कृषि भूमि पर पड़ सकता है असर”
ग्रामीणों ने कहा कि नप बद्दी का कुछ दायर बढ़ा कर नगर निगम बनाया जाए, तो कोई बात नहीं लेकिन उसमें नए ग्रामीण क्षेत्र को शामिल न किया जाए। प्रदेश सरकार द्वारा बद्दी नगर परिषद को निगम में बदलने के प्रस्ताव को अब स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना होगा।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को एक मंच पर लामबंद होकर एक स्वर में बद्दी निगम के प्रस्ताव का विरोध किया और उन्होंने कहा है कि अगर प्रदेश सरकार द्वारा जबरन निगम पंचायतों को शामिल किया जाता है तो उसका विरोध सरकार को सडक़ों पर देखने को मिलेगा।
क्षेत्र की जनता इसका पुरजोर विरोध कर रही है और सरकार ने फिर भी यह प्रस्ताव वापस नहीं लिया तो स्थानीय लोग एकत्र होकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
झाड़माजरी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान समाजसेवी और जनप्रतिनिधि बलविंद्र ठाकुर ने कहा कि निगम में पंचायतों को शामिल करने से ग्रामीण क्षेत्र के 90 फीसदी लोगों को इसका सीधा-सीधा नुकसान होगा।
क्षेत्र में 90 फीसदी जमीन लोगों की कृषि योग्य जमीन है। इस जमीन पर मिलने वाली सबसिडी बंद हो जाएगी। गांव की छोटी-छोटी सडक़ों पर अचानक सैकड़ों वाहन आ जाएंगे और लोगों का घरों से निकलना मुश्किल होगा।
नगर निगम को लेकर भाजपा नेता गुरमेल ने की बद्दी में पत्रकार वार्ता
बद्दी को नगर निगम बनाने को लेकर भाजपा नेता गुरमेल चौधरी ने बद्दी में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों को सम्बोधित करते गुरमेल चौधरी ने दून से विधायक रामकुमार चौधरी पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि अब रामकुमार समाचार पत्रों के माध्यम से नगर निगम का विरोध जता रहे हैं जबकि उनकी अपनी ही सरकार ने बद्दी को नगर निगम का दर्जा दिया है।
उन्होंने रामकुमार चौधरी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आप पिछले दो वर्षों से पुलिस की जिप्सी लेकर लोगों में सरकार का रौब जमा रहे थे और लोगों को पिछले दो वर्षों से बेवकूफ बनाकर विकास करवाने के झूठे वादे कर रहे थे।
उन्होंने कहा है कि अगर आप नगर निगम का विरोध कर रहे हैं तो आपकी सरकार ने क्यों नगर निगम को बनाया जा रहा है और अगर आपकी अपनी ही सरकार में नहीं चल रही है तो आप जिप्सी लेकर क्यों लोगों को बेवकूफ बना रहे थे।
उन्होंने कहा है कि अगर आपकी सरकार में आपकी नही चल रही है तो आप पार्टी सिंबल में आगामी चुनावों को लेकर कौन सा मुंह लेकर लोगों के बीच में जाएंगे। और आपके नुमाइंदों को जनता सिरे से निकारने वाली है।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि विधायक की सरकार में चलती तो नगर निगम नहीं बनाया जा सकता था। उन्होंने रामकुमार चौधरी से सवाल पूछते हुए कहा है कि आप अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि आप नगर निगम के विरोध में है या नगर निगम के पक्ष में है।
गुरमेल चौधरी ने कहा है कि नगर निगम का पिछले काफी समय से विरोध किया जा रहा है और प्रदर्शन भी किया जा रहे हैं जिसको लेकर विभिन्न-विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों द्वारा सरकार को लिखित ज्ञापनों के माध्यम से इसका विरोध भी जताया गया है और नगर निगम ना बनाने की बात कही गई है उन्होंने कहा है कि साथ ही ज्यादातर क्षेत्र के लोगों में अब नगर निगम को लेकर विरोध है।
इस अवसर पर होटल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बलविंदर कुमार ठाकुर, भटोलीकलां पंचायत के उपप्रधान बिल्लू खान, व्यवसायी राजेंद्र रंजू, बरोटीवाला के प्रधान हंसराज, कमल ज्ञानी सामाजिक कार्यकर्ता भटोलीकलां, उपप्रधान बरोटीवाला हितेंदर कुमार सोनू, वार्ड मेंबर शम्मी, कांट्रेक्टर गुरनाम ठाकुर, कुलदीप, वार्ड मेंबर वीरेंद्र, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुलतार सिंह मेहता सहित अन्य शामिल रहे।