NationalWorld

भारत ने चिकित्सा सामग्री लेबनान को भेजी 33 टन

Spread the love

“भारत ने लेबनान को भी मानवीय सहायता भेजी है। लेबनान को कुल 33 टन चिकित्‍सा सामग्री की आपूर्ति की जा रही है”

पापुआ न्‍यू गिनी के मोर्सबी बन्‍दरगाह के लिए आज पीपावाव से 12 हिमो-डायलिसिस मशीन और पोर्टेबल आर ओ इकाई की पहली खेप रवाना कर दी गई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जयसवाल ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में बताया कि यह एफ आई पी आई सी तृतीय सम्‍मेलन में की गई भारत की प्रति‍बद्धता को पूरा करने के लिए है। इससे पापुआ न्‍यू गिनी में स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल प्रणाली को भी मजबूती मिलेगी।  

भारत ने लेबनान को भी मानवीय सहायता भेजी है। लेबनान को कुल 33 टन चिकित्‍सा सामग्री की आपूर्ति की जा रही है। इसकी पहली 11 टन की खेप आज रवाना कर दी गई। इस खेप में फार्मा उत्‍पाद, कार्डियो वास्‍कुलर दवाएं, एंटीबायटिक और एनेस्थिया तथा अन्‍य दवाएं शामिल हैं।