मिशन शक्ति कार्यक्रम चित्रकूट
“चित्रकूट में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विशेष कन्या पूजन और जागरूकता अभियान”
चित्रकूट में अंर्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विशेष कन्या पूजन का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन मानिकपुर ग्राम पंचायत में 51 कन्याओं का कन्यापूजन कर उन्हें उपहार भी दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति फेज़-5.0 के अंतर्गत जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसमें बालिकाओं, महिलाओं, छात्राओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन से संबंधित सरकारी सुविधाओं/व्यवस्थाओं के बारे में प्रचार-प्रसार कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है । जिला अधिकारी ने लोगों से अपील की बच्चियों को स्कूल भेजें शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण संबंधी लाभ ले।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई से समाज में बदलाव आ सकता है इसमें सभी लोगों का सहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं व बच्चियों को आगे बढ़ने के लिए कई योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए अवसर दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हमें कुप्रथाओं को छोड़कर शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नंदकिशोर, दिनेश का अन्नप्राशन एवं गौरा, सुलेखा की गोद भराई भी की।