NationalPopular NewsRecent NewsWorld

मुजफ्फरनगर: मीरापुर उपचुनाव में पथराव, 28 नामजद, 120 अज्ञात पर केस दर्ज

Spread the love

“ककरौली में पुलिस पर पथराव: चुनाव के दौरान हिंसा की बड़ी घटना”

मीरापुर उपचुनाव में बुधवार को हुए मतदान के दौरान पुलिस पर पथराव प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं।

नामजद लोगों के साथ मौके पर जो लोग मौजूद थे, उनको चिह्नित करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को भी साक्ष्य के रूप में पुलिस एकत्र कर रही है।

पुलिस पर पथराव करने के मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद ककरौली क्षेत्र में घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों के घरों पर सन्नाटा पसरा है। उधर, पुलिस ने पथराव करने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू की है।

एलआईयू टीम को भी लगाया गया है। पथराव में थाना प्रभारी सहित चारों घायलों ने अपना मेडिकल कराया। थाना प्रभारी के पैर में गंभीर चोट है। उन्होंने अपने पैर का एक्सरे भी कराया है।

ककरौली में किसान इंटर कॉलेज में मतदान से रोकने से नाराज लोगों ने ककरौली बस अड्डे पर जाम लगाया था। पुलिस ने उन्हें समझाते हुए जाम खुलवाने की कोशिश की थी। तब भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया था।

जिसमें थाना प्रभारी राजीव शर्मा, हेड कांस्टेबल विक्रांत कुमार, शैलेद्र भाटी और कांस्टेबल नवीन पंवार घायल हो गए। इस मामले में जटवाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी के. प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने सपा व एआईएमआईएम के 28 नामजद, अज्ञात 120 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। 

 ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।