वाराणसी: बीयर दुकान विवाद के बाद दबंगों ने सोते हुए अधेड़ की हत्या की
“साधोगंज बाजार में बीयर दुकान विवाद के बाद दबंगों ने अधेड़ को पीट-पीटकर मार डाला”
आनन-फानन उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई। वहीं मृतक के दामाद ने कई नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है।
घटना को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने बड़ागांव थाने पर पहुंच कर घेराव करते हुए जाम लगा दिया। लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बड़ागांव थानाक्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी अधेड़ जगरनाथ, जो जौनपुर जनपद के मछली शहर में सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे।
तीन दिन पुर्व वह अपनी बेटी के ससुराल चिमटहिया साधोगंज गए थे। घटना के समय वह घर के बाहर बरामदे में मुंह ढककर सो रहे थे। उसी समय कुछ लोग आए और उन्हें मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इस बीच उनका दामाद विनोद घर पहुंचा तो हमलावर वहां से भाग निकले। विनोद का कहना है कि मंगलवार की रात 9 बजे साधोगंज बाजार स्थित एक बीयर की दुकान पर रिंकु, परमेश, रमेश एवं अनिल पटेल निवासी सोनपुरवां से उसका वाद विवाद हुआ था।
जहां लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया। इसके बाद विनोद वहां से लखापुर गांव में दावत में शामिल होने के लिए चला गया। थोड़ी देर बाद विपक्षी दबंगों ने इस घटना को अंजाम दे दिया।