शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ 12 लाख की ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार
“शेयर मार्केट फ्रॉड1 करोड़ 12 लाख की ठगी में तीन आरोपी दबोचे गए”
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर रायगढ़ के तमनार में एक करोड़ बारह लाख रूपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार सावित्री नगर कॉलोनी में रहने वाले गोपाल कृष्ण शर्मा के मोबाइल पर अज्ञात व्हाट्सअप नंबर से शेयर मार्केट में ऊंचे रिटर्न प्राप्त करने का मैसेज आया। फिर उसी नंबर से एक लिंक भेजा गया। इस लिंक को डाउनलोड करने के बाद विभिन्न खातों में रूपये ट्रांसफर कराए गए।
बताया गया कि प्रतिदिन दस से पचास प्रतिशत तक कमा सकते हैं। पोर्टल में बढ़े हुए रूपये भी दिखने लगे। लेकिन, जब ये रूपये निकालने की कोशिश की गई तो वे पीड़ित व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हुए। इसके बाद इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई।
शिकायत मिलने के बाद बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला के निर्देश पर रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने ऑनलाईन फ्रॉड सेल के गठन का निर्देश दिया।
टीम ने कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल से तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया। उनके पास से भारतीय स्टेट बैंक के पैंतीस खाते, तीन ए.टी.एम, एक क्रेडिट कार्ड, सात मोबाईल, एक लैपटॉप और अठहत्तर लाख रूपये के चेक की छायाप्रति बरामद की गई है।