अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार
“हथियार बिक्री करनेवाले दो युवकों को अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया”
लोहरदगा पुलिस ने अवैध हथियार की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवकों द्वारा हथियार के भारी खेप भंडरा थाना क्षेत्र के जमगाई रोड पर ले जाया जा रहा है।
गुप्त सूचना के आधार पर एसपी हरीश बिन जमा द्वारा एक टीम का गठन कर भंडरा थाना क्षेत्र के जमगाई रोड में छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। छापामारी टीम द्वारा जम गाई पंडरिया रोड में आने जाने वालों की चेकिंग की गई।
जिसमें पंडरिया आम बागान के पास से दो युवकों कुंदन गोप उर्फ लंगड़ा तथा चिरंजीवी कृष्ण को गिरफ्तार किया गया। उन दोनों के पास से एक देसी निर्मित कट्ठा ,चार पिस्टल तथा 7.65 एम एम का 80 पीस जिंदा कारतूस एवं दो पीस 8 एम एम का जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार युवकों में कुंदन गोप उर्फ लंगड़ा उम्र 27 वर्ष धीरेन गोप रांची जिला के इटकी थाना क्षेत्र के मोरो गांव निवासी वर्तमान पता रांची जिला के दलादली चौक तथा चिरंजीव कृष्णा उम्र लगभग 19 वर्ष पिता रामकृष्ण मंडल तथा दो अन्य नाम जद अभियुक्तों के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने चार देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 80 पीस जिंदा कारतूस 7.65 एम एम तथा दो पीस 8 एम एम का जिंदा कारतूस के अलावा चार अतिरिक्त मैगजीन बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि इस घटना के अभियुक्त कुंदन गोप उर्फ लंगड़ा पिता धीरेन पर बेड़ो थाना कांड संख्या 90 / 2023 के तहत मामला दर्ज है। एसपी ने बताया कि अवैध हथियार की तस्करी करने वालों से पुलिस ने खरीदार बनकर बात की. इसके बाद अवैध तस्करी करने वाले दोनों युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि चुनाव को लेकर लोहरदगा पुलिस प्रशासन सतर्क है।