crime

दहेज उत्पीड़न का शिकार: आलिया खातून ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Spread the love

“ससुराल में बुरा हाल: विवाहिता ने पुलिस में दी तहरीर”

गांव  निवासी विवाहिता आलिया खातून ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी शादी 18 अक्तूबर, 2022 को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसन गांव निवासी इफ्तिखार के बेटे शाह फहद से हुई थी।

ससुराल में दस दिन बीतने के बाद पति ने विवाहिता से व्यापार करने के बहाने पांच लाख रुपये मायके से लाने की बात कही। विवाहिता ने पति समेत ससुराली जनों पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर गाली-गलौज व मारपीट का आरोप लगाया।

तहरीर में बताया कि विगत कुछ दिनों पहले पति ने दूसरी शादी भी कर ली। शादी करने के बाद सास इशरत, ननद समीरा और नेशात समेत विदेश रह रहे जेठ इश्तियाक व उसमान घर पर फोन करके अपने परिवार को उकसा कर पांच लाख रुपये लाने की बात करते रहे। इतना ही नहीं मारपीट कर उसे सबरहद बाजार में छोड दिया और कहा कि पांच लाख लाने पर ही घर में इंट्री मिलेगी।

प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि दहेज उत्पीड़न व मारपीट से संबंधित धाराओं में पति समेत चार लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।