Recent News

बड़ागांव के पास बाइक दुर्घटना: महिला की हालत गंभीर

Spread the love

“शाहगंज क्षेत्र के बड़ागांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप बाइक की टक्कर लगने से महिला समेत दो लोग घायल हो गए। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है”

आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के ट्रैनी माहुल गांव निवासी सुमित्रा (50) पत्नी रामबचन रविवार की शाम अपने बेटे विपिन के साथ मोहदी सराय रिश्तेदारी से बाइक से घर लौट रही थीं।

बड़ागांव स्थिति पेट्रोल पंप के समीप शाहगंज की तरफ से जा रही तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से महिला व बाइक सवार काजीपुर गांव निवासी संदीप घायल हो गए।

सीएचसी में चिकित्सकों ने सुमित्रा की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।