National

जूनियर रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल जारी

Spread the love

“स्टाइपंड न मिलने से चिकित्सक हड़ताल पर”

इसी के साथ इंटर्न को भी कई महीनों से स्टाइपंड नहीं मिल पाया है। यदि जल्द स्टाइपंड नहीं मिला तो आने वाले दिनों में इंटर्न भी हड़ताल पर आ सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से जूनियर रेजिडेंट चिकित्सकों को सरकार द्वारा दिया जाने वाला स्टाइपंड नहीं मिल रहा है।

जिसके चलते चिकित्सकों को अपनी रोजाना को जरूरतें पूरी करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जूनियर रेजिडेंट अध्यक्ष डा. पारस रत्न ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से स्टाइपंड को लेकर कॉलेज प्रबंधन से बात कर रहे हैं। लेकिन उन्हें हर वक्त यही आश्वासन दिया जाता है कि उच्चाधिकारियों से बात हुई है।

इस मामले में पत्राचार किया गया है। जल्द ही स्टाइपंड मिल जाएगा। अब पिछले तीन दिनों से भी यही दोहराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि हमें आज ही स्टाइपंड मिल जाता है, तो वे आज ही हड़ताल समाप्त कर देंगे। अन्यथा हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक स्टाइपंड नहीं मिल जाता है।

उन्होंने सभी मेडिकल कॉलेजों में स्टाइपेंड समय पर मिल रहा है, लेकिन मात्र नेरचौक मेडिकल कॉलेज ही है ऐसा है, जहां पर हर बार स्टाइपेंड संघर्ष के बाद दिया जाता है। डा. राजेश कुमार कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक ने बताया कि जूनियर रेसिडेंट चिकित्सक पिछले कुछ समय से स्टाइपंड न मिलने से हड़ताल कर रहे हैं।

चिकित्सकों से बात हुई है उन्हें कहा गया है कि आपका पैसा आपको ही मिलेगा। थोड़ा विलंब हो सकता है। जिसके पीछे कई कारण हो सकते हैं इसलिए कार्य पर आ जाएं।