National

झाडमाजरी और बरोटीवाला से दर्जनभर गौवंश का बचाव अभियान

Spread the love

“मलकूमाजरा में 100 गायों के लिए बना नया शेड, गोशाला का विस्तार”

इसी निमित्त टीम ने निर्णय लिया कि बददी बरोटीवाला नालागढ़ में जो भी गौवंश है उसे यहां लाया जाए। गौरतलब है कि बददी बरोटीवाला रोड पर सरकार की लापरवाही से सैंकडों गौवंश विचरते रहते हैं। इस कारण से हादसे भी होते हैं और लोग शिकायतें भी करते हैं लेकिन पशुपालन विभाग व गौवंश आयोग को इस बात से बेपरवाह है।

लोग स्थानीय गौशालाओं में फोन करते हैं कि यहां से लावारिस गौवंश को ले जाओं लेकिन न किसी के पास साधन होते हैं न ही पशुओं को ले जाने वाले वाहन। गौशाला कमेटी ने किराए पर अपने वाहन करके व दिहाड़ी पर वर्कर लेकर टीम मैदान में उतारी और दूसरे दिन अपने काम को अंजाम दिया।

दूसरे दिन हनुमान मंदिर कमेटी झाडमाजरी के संयोजक व गौ भक्त हरबंस लाल ठाकुर व उनकी टीम ने आवारा गौंवश को पकडने व उनको वाहनों में लाद कर गौशाला पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।