लाहुल में बर्फबारी के बीच सड़क हादसा: एक की मौत, तीन घायल
“साडा वैरियर के पास पर्यटक वाहन डंपर से टकराया, चालक की मौके पर मौत”
घायलों को तुरंत मनाली अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से कुल्लू रैफर किए गए। हादसे में चालक 49 वर्षीय भीष्म गर्ग पुत्र लेफ्टिनेंट मुरारी लाल गर्ग नई दिल्ली की मौत हो गई। हादसे में 36 वर्षीय लेख राज, 29 वर्षीय परवेज आलम, 26 वर्षीय तरुण निवासी एलटीबी 29-सी मोहन गार्डन उत्तम नगर नई दिल्ली-59 घायल हुए हैं।
जिन्हें एमओ सीएच मनाली द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में आगे के इलाज के लिए रैफर किया गया है। एसपी मयंक चौधरी ने पर्यटकों के साथ स्थानीय जनता से बर्फबारी के बीच सफर के दौरान एहतियात बरतने की अपील की है, ताकि कोई घटना न घटे।