National

जयपुर हादसा: अजमेर हाईवे पर आग का तांडव, 39 घायल और 8 की मौत

Spread the love

“भीषण धमाका एलपीजी और सीएनजी टैंकर की टक्कर ने मचाई तबाही”

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले LPG ट्रक और एक अन्य ट्रक में भिड़ंत हुई। इस जोरदार भिड़ंत के बाद LPG ट्रक में भयंकर ब्लास्ट हो गया। इसके बाद एक-एक कर कई ब्लास्ट हुए। आस-पास की गाड़ियां भी उसके चपेट में आ गईं। 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं।

हादसे में 12 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। हादसे की चपेट में एक बस भी आ गई। बस से सवारियों ने किसी तरह उतरकर अपनी जान बचाई। आग से झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। गाड़ियों में फंसे हुए लोगों को दमकल, सिविल डिफेंस पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया। अब तक 8 लोगों की मौत की खबर है। 39 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद सड़क पर तबाही का मंजर छा गया। टक्कर के कारण आग लग गई, जिसमें करीब 30 वाहन जलकर खाक हो गए। घटना इतनी भयावह थी कि कई गाड़ियों का अस्तित्व तक खत्म हो गया। सीएनजी टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। टैंकर ने यू-टर्न लेने की कोशिश की, तभी जयपुर से आ रहे दूसरे टैंकर ने उसे टक्कर मार दी। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि आग भड़क उठी।

टक्कर के बाद लगी आग ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। सड़क के किनारे खड़े कई वाहन पूरी तरह जल गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और लोग दहशत में इधर-उधर भागते नजर आए। घटना के तुरंत बाद प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

आटो चलाने वाले शत्रुघन शाह  ने बताया कि जहां हादसा हुआ, वहां रेडलाइट के पास गैस ही गैस थी। गैस कोहरे की तरह दिख रही थी। वहां उसका आटो खड़ा हुआ था। वो बचने के लिए भागा तब भी उसका चेहरा जल गया। जिस तरफ गैस थी, वहां से कुछ देर बाद  बम के फटने जैसी आवाजें आईं।

हादसे के चश्मदीद संदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि जहां हादसा हुआ है, वहां सड़क पर गलत कट दिया गया है। इसी कट की वजह से  हादसा हुआ है। यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। कुछ दिन पहले भी एक दुर्घटना इसी जगह पर हुई थी। उसमें भी गैस टैंकर था। अगर उस घटना से सीख ले ली गई होती तो फिर आज का हादसा ना होता। अग्निकांड में एक बस पूरी तरह से जल गई है।