नालागढ़ शूटिंग चैंपियनशिप: मंडी कॉलेज ने पुरुष और महिला वर्ग में मारी बाजी
“अंतर महाविद्यालय शूटिंग मंडी और संजौली कॉलेज के प्रतिभाशाली निशानेबाजों का दबदबा”
10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग मुकाबले में राजकीय महाविद्यालय मंडी की टीम ने 1082 स्कोर हासिल कर प्रथम स्थान, राजकीय महाविद्यालय सीमा की टीम ने 980 स्कोर हासिल कर दूसरा स्थान और राजकीय कन्या महाविद्यालय आर के एम वीद्ध की टीम ने 922 स्कोर प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।
समापन समारोह में एसपी बद्दी विनोद कुमार धीमान ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं से नशे से दूर रहने और यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करने का आह्वान किया। कालेज के प्रवक्ता ने बताया की 10 मीटर एयर रायफल में राजकीय महाविद्यालय सीमा की टीम ने 1053 स्कोर हासिल कर प्रथम स्थान, राजकीय महाविद्यालय मंडी की टीम ने 912 स्कोर हासिल कर दूसरा स्थान एवम् सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली की टीम ने 896 स्कोर प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीं दूसरी तरफ एयर पिस्टल पुरुष वर्ग मुकाबले में राजकीय महाविद्यालय मंडी की टीम ने 1111 स्कोर हासिल कर प्रथम स्थानए राजकीय महाविद्यालय सीमा की टीम ने 1034 स्कोर कर दूसरा स्थान और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की टीम द्वारा 997 स्कोर प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है।
एयर राइफल पुरुष वर्ग में एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा की टीम ने 1034 स्कोर प्राप्त कर प्रथम स्थानए राजकीय महाविद्यालय पालमपुर की टीम ने 1005 स्कोर प्राप्त कर दूसरा स्थान और राजकीय महाविद्यालय सीमा की टीम ने 988 स्कोर प्राप्त कर इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
व्यक्तिगत मुकाबले के 10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग में राजकीय महाविद्यालय मंडी की कशीश शर्मा ने 371अंकों के साथ स्वर्ण पदक ए कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस संजौली की अर्पणा चंदेल ने 369 अंक प्राप्त कर सिल्वर मेडल और राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ की आंचल राणा ने 361 अंक प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
10 मीटर एयर राइफल महिला वर्ग में कॉलेज आफ एक्सीलेंस संजौली की गुंजन ठाकुर ने 395 अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडलए शरण कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन अपूर्वा ने 394 अंक प्राप्त कर सिल्वर मेडल और संजौली की दिव्यांशी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष वर्ग में राजकीय महाविद्यालय मंडी के अरमान वर्मा ने 374 अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। 10 मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग में डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के रक्षित भड़वाल ने 393 अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। प्राचार्या डॉण् सपना संजय पंडित व अन्य उपस्थित रहे।