कड़ाके की सर्दी में जरूरतमंदों को स्वर्णिम हिमाचल समिति ने बांटे 251 कंबल
“परवाणू में स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति का जनसेवा अभियान”
स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति द्वारा यह कंबल परवाणू व आसपास के क्षेत्रो में उन लोगों को भेंट किए गये जोकि खुले में जीवन यापन करने को मजबूर है। स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति द्वारा परवाणू बस स्टैंड, ईएसआई अस्पताल, शिवलोत्री मंदिर, गेब्रियल रोड, सेक्टर 1, सेक्टर 2, सेक्टर 3, कसौली रोड, आयशर गेट में गुजर बसर कर रहे जरूरतमंदों को 251 कंबलो का वितरण किया गया।
इस अभियान में स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा. कुलदीप मेहता, महासचिव धर्मेंद्र ठाकुुर, प्रदेश सलाहकार बंसी बाबा, प्रदेश वरिष्ठ सलाहकार उमा ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भीम शर्मा, सोलन टीम से शमशेर डोगरा, संदीप कुमार और कामिनी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति की वरिष्ठ सलाहकार उमा ठाकुर ने कहा कि बीते कुछ दिनों से ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फीबारी एवं प्रदेश के निचले क्षेत्र में हुई बारिश के कारण सर्दी बहुत बढ़ गई है।
उन्होंने कहा की आए दिन बढ़ती सर्दी को लेकर हिमाचल जन जागरण समिति ने उन गरीब एंव ज़रूरतमंदो को ठंड से बचने के लिए गर्म कम्बल बांटे जो खुले में जीवन यापन करने को मजबूर हैं ।
उधर, स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति के प्रदेश सलाहकार बंसी बाबा ने कहा की हमारी संस्था कई वर्षों से जनसेवा एवं राष्टसेवा के कार्य करती आ रही है । उन्होंने कहा की बीते कुछ दिनों से बढ़ती सर्दी को लेकर संगठन ने परवाणू में सडक़ों पर ही डेरा लगाने वाले गरीबों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कंबल देकर मदद करने का छोटा प्रयास किया है।
बंसी बाबा ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति द्वारा जन सेवा कार्य आगे भी जारी रहेंगे ।