NationalNewsPopular NewsRecent News

अजमेर में चल रहे सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से चादर पेश की गई।

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर भेजी चादर”

अजमेर में चल रहे सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से चादर पेश की गई। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने मज़ार शरीफ पर ये चादर चढ़ाई।

इस अवसर पर उन्होंने देश में अमन, चैन और भाईचारे की दुआ मांगी। उन्होंने बुलंद दरवाजे से प्रधानमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में उर्स में शामिल हुए ज़ायरीन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ख्वाजा साहब के लोक कल्याण और मानवता से जुड़े संदेशों ने लोगां पर अमिट छाप छोड़ी है।

उनके प्रति विश्वभर में गहरी आस्था है। उनके वार्षिक उर्स का उत्सव लोगों के आपसी जुड़ाव को सशक्त करने में बड़ी भूमिका निभाएगा।

संदेश पढ़ने के बाद श्री रिजिजू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा भारतीय समाज एकजुट होकर दुनिया में शांति के लिए काम करेगा। केन्द्रीय मंत्री ने दरगाह के वेब पोर्टल और गरीब नवाज़ एप की भी शुरूआत की।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी, अल्पसंख्यक मंत्रालय के सचिव डॉ. चन्द्रशेखर कुमार और संयुक्त सचिव श्रेसा सी शाइक मोहीउद्दीन भी मौजूद रहे।