NationalPoliticsPopular NewsRecent News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक हुई

Spread the love

“राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में किसानों और बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़े फैसले”

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक हुई। आंग्ल नववर्ष 2025 की पहली कैबिनेट बैठक में प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण हेतु अनेक महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रिपरिषद की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी और बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रदेश में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन प्रारंभ किया जा रहा है।

इसका उद्देश्य युवाओं का सर्वांगीण विकास करना है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मध्यप्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के बीच हम एक अनुबंध कर रहे हैं।

यह अनुबंध किसान की आमदनी बढ़ाने का बहुत बड़ा उपक्रम साबित होगा। भोपाल की यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोर्ट ने छह हफ्ते का समय दिया है, इस दौरान सामाजिक लोगों और बुद्धिजीवियों से चर्चा की जाएगी।