NationalSportsTrending News

प्रशासन 11 और पत्रकार 11 के बीच मैत्री मैच का आयोजन

Spread the love

“क्रिकेट के मैदान पर प्रशासन और पत्रकारों का सौहार्दपूर्ण मुकाबला”

गणतंत्र दिवस के अवसर पर हजारीबाग संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम में प्रशासन और पत्रकार 11 के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

मैत्री मैच में 2 रनों से पत्रकार 11 विजय हुए। पत्रकार 11 ने 10 ओवर खेलते हुए 68 रन बनाएं  और 8 विकेट का नुकसान सहना पड़ा।

 प्रशासन 11 छः विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाये। इस तरह से दो रनों से पत्रकार 11 विजय हुए. सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यह आयोजन कराया गया है।

इसका उद्देश्य लोगों को जागरुक भी करना है कि वह हेलमेट का उपयोग करे और यातायात नियम का पालन करें. दोनों टीम की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया।

पत्रकारों ने खेल के मैदान में जमकर पसीना बहाया। प्रशासन टीम ने भी खेल के मैदान में खूब मेहनत किया. टॉस जीतकर हजारीबाग पत्रकार 11 ने बैटिंग करने करने का निर्णय लिया।