NationalPoliticsPopular NewsRecent News

AAP की दूसरी लिस्ट जारी: मनीष सिसोदिया लड़ेंगे जंगपुरा से चुनाव

Spread the love

“दिल्ली चुनाव: AAP की दूसरी सूची में 20 उम्मीदवारों का ऐलान”

पार्टी की दूसरी लिस्ट में खुद का नाम देखकर मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को आभार व्यक्त किया है। सिसोदिया ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल और पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताते हुए जंगपुरा से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी है। मैं खुद को एक शिक्षक मानता हूं, राजनीतिज्ञ नहीं।’

आप की दूसरी लिस्ट

आप की दूसरी लिस्ट
कैंडिडेट नाम
सीट
दिनेश भारद्वाज
नरेला
सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू
तिमारपुर
मुकेश गोयल
आदर्श नगर
जसबीर कराला
मुंडका
राकेश जाटव धर्मरक्षक
मंगोलपुरी
प्रदीप मित्तल
रोहिणी
पुनरदीप सिंह साहनी
चांदनी चौक
प्रवेश रतन
पटेल नगर
राखी बिडलान
मादीपुर
प्रवीण कुमार
जनकपुरी
सुरिंदर भारद्वाज
बिजवासन
जोगिंदर सोलंकी
पालम
मनीष सिसोदिया
जंगपुरा
प्रेम कुमार चौहान
देवली
अंजना पारचा
त्रिलोकपुरी
अवध ओझा
पटपड़गंज
विकास बग्गा
कृष्णानगर
नवीन चौधरी
गांधी नगर
जितेंदर सिंह संटी
शाहदरा
आदिल अहमद खान
मुस्तफाबाद
Edit

केवल तीन सीटिंग विधायक को टिकट

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पूरी सतर्कता बरत रही है। पार्टी ने पिछली बार इन 20 सीटों में से 19 पर जीत हासिल की थी। गांधी नगर सीट से बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। इस बार पार्टी ने अपने 19 मौजूदा विधायकों में से 16 के टिकट काट दिए हैं। चांदनी चौक से वर्तमान विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी के बेटे को टिकट दिया गया है, वो अभी यहां से पार्षद हैं।

आप ने कुछ दिन पहले जारी 11 कैंडिडेट लिस्ट में 5 विधायकों को टिकट नहीं दिए थे। पार्टी ने अबतक कुल 31 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है और 21 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। दूसरी लिस्ट में तीन ऐसे नाम हैं जो बीजेपी या कांग्रेस से आप में शामिल हुए हैं

पहली लिस्ट में किसे कहां से मिला मौका?

आम आदमी पार्टी के 11 कैंडिडेट्स वाली पहली लिस्ट में विश्वास नगर से दीपक सिंघला को टिकट दिया गया है। मटियाला से सोमेश शौकीन को टिकट मिला है, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

बीजेपी छोड़ आप में शामिल हुए अनिल झा को किराड़ी सीट से, बदरपुर से रामसिंह, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी, छतरपुर से ब्रम्ह सिंह तंवर, सीलमपुर से जुबैर चौधरी,सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, रोहतास नगर से सरिता सिंह को पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में जगह दी है।