National

बद्दी आरएलए और आरटीओ की खामी से ट्रक संचालकों को दिक्कत, फीस जमा न होने से रुके परमिट

Spread the love

“बीबीएन के ट्रक ऑपरेटर परेशान: फीस न जमा होने से बाहरी राज्यों के बॉर्डर पर खड़े ट्रक”

प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में ट्रक संचालकों की पिछले छह दिन से ऑनलाइन फीस जमा नहीं हो रही। इससे न तो परमिट बन रहे और न ही पासिंग हो रही है। ट्रक संचालक गुरदीप सिंह, किशोर ठाकुर, गुरचरण चौधरी, वीरेंद्र, निंदा चौधरी व रिषभ ने बताया कि पहले एसआरटी का ईशू था, लेकिन अब इसी साल खरीदे ट्रकों की फीस भरने में समस्या पेश आ रही है। इन सभी लोगों ने एसआरटी की एनओसी ले रखी है। इसके बावजूद भी फीस जमा नहीं हो रही है।

ट्रक संचालकों ने बताया कि नालागढ़ के साइबर कैफे में कुछ संचालक अपने परमिट की फीस कटवाते हैं। उन्होंने एसआरटी की फीस भी जमा कर एनओसी भी ले ली है। इसके बावजूद भी पिछले छह दिन से पैसा जमा नहीं हो रहा। एक काम के लिए ट्रक संचालकों को बार-बार विभाग के दफ्तर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इससे 300 से ज्यादा ट्रक बाहरी राज्यों की सीमाओं पर और कुछ बिना पासिंग के खड़े हैं।

उधर, आरटीओ मदन लाल शर्मा ने बताया कि जिन वाहन चालकों ने आरएलए व आरटीओ कार्यालय से एसआरटी जमा कराने की एनओसी ली है, वे संबंधित कार्यालय में जाकर अपने ट्रकों को लंबित पड़ी एनओसी को कार्यालय के कंप्यूटर से हटवाएं। इसके बाद फीस जमा होनी शुरू हो जाएगी।