बद्दी में डिवाइडर और कब्जों को लेकर बढ़ा टकराव
“बद्दी में अवैध कब्जों पर कार्रवाई: व्यापार मंडल ने जताया विरोध”
दुकानदारों ने कहा कि यह उनकी निजी जमीन है इसलिए प्रशासन का कोई हक नहीं बनता कि उस पर कार्रवाई करें, क्योंकि उसका किसी ने भी मुआवजा नहीं लिया है। इसी संदर्भ में नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मान सिंह कुंडलस और उपाध्यक्ष भाग सिंह चौधरी ने एसडीएम विवेक महाजन को ज्ञापन सौंप कर कहा कि रेहड़ी-फड़ी हटाना अच्छी बात है लेकिन हमें अपनी जमीन पर बनाए गए शेड को हटाने के लिए जो नोटिस दिए गए हैं वही गलत है।
उधर इस दौरान संडोली के पूर्व प्रधान भाग सिंह ने कहा कि साई रोड पर डिवाइडर से जाम लग रहा है और यह डिवाइडर प्रशासन ने गलत बना दिए और लोक निर्माण विभाग ने इसको बनाने से पहले व्यापारियों को विश्वास में नहीं लिया।
यह करोडों रुपए व्यर्थ जाएगा, क्योंकि इसके निर्माण आए दिन कोई न कोई हादसा हो रहा है। उधर, एसडीएम बद्दी विवेक महाजन ने कहा कि शहर व बाजार और सडक़ों से रेहड़ी फड़ी हटाने का काम जारी रहेगा। उन्होने दुकानदारों से आह्वान किया कि वह अपने आगे रेहड़ी-फड़ी न लगवाएं व अगर एक फुट भी अतिक्रमण है तो उसको स्वेच्छा से हटा लें।
उन्होने कहा कि इस संदर्भ में ईओ नगर परिषद और तहसीलदार के नेतृत्व में व्यापारियों की कमेटी बना दी है जो हर प्वाइंट पर जाकर देखेगी कि कहां कहा अवैध कब्जा है। उन्होंने कहा कि पिछले शनिवार से जो मुहिम चलाई थी वो लगातार जारी रहेगी। आज अगर कोई व्यक्ति अपना अवैध कब्जा हटा लेता है तो ठीक है वरना उससे कब्जा उठाने पर मशीन की लेबर की राशि भी वसूली जाएगी।