National

पुरस्कार राशि ₹5 लाख: गायन क्षेत्र के कलाकारों के लिए अवसर

Spread the love

“गजल, ठुमरी और दादरा के क्षेत्र में विशेष योगदान का सम्मान”

कलाकार की आयु 40 वर्ष से कम नही होनी चाहिए। इसके लिए अर्हताएं :- कलाकार को अपनी प्रतिभा की दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धि को भरसक निर्विवाद मानदण्डों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होनी चाहिए। यह पुरस्कार कलाकार के गायन के क्षेत्र में सम्पूर्ण उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया जायेगा न कि किसी एक विशिष्ट संरचना के लिए।

’’बेगम अख्तर पुरस्कार’’ का उद्देश्य दादरा, ठुमरी एवं गजल के क्षेत्र में विशेष प्रतिभावान विशिष्ट गायक को, जिसने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्ट आयाम स्थापित किया हो तथा राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया हो, को सम्मानित करना है।

पुरस्कार सम्बन्धी नियमावली एवं निर्धारित प्रारुप आवेदन पत्र संस्कृति विभाग, उ0प्र0 की वेबसाइट  http://upculture.up.nic.in पर देखा जा सकता है। उपरोक्त आवेदन पत्र निर्धारित प्रारुप पर 25 नवम्बर से 25 दिसम्बर 2024 तक सायं 05.00 बजे तक निदेशक, संस्कृति निदेशालय उ0प्र0 जवाहर भवन, नवम् तल लखनऊ-226001 के कार्यालय में जमा किये जा सकते है।