National

भाजपा का सुक्खू सरकार के खिलाफ मंडी में जोरदार प्रदर्शन

Spread the love

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का आरोप: “हिमाचल ऑन सेल की स्थिति में है सरकार”

रैली में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। वहीं इसके बाद सेरी मंच पर से भाजपा नेताओं ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। रैली में भाजपा नेताओं की उम्मीद से अधिक कार्यकर्ताओं के उमडऩे पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर व अन्य भाजपा नेता उत्साहित भी नजर आए।

पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर अन्य भाजपा नेताओं के निशाने पर रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ही रहे। रैली में मंडी जिला से भेदभाव और सरकार के दो साल के जश्न का मुद्दा छाया रहा। इस अवसर पर सुंदरनगर के विधायक राकेश जंबाल ने कहा कि सरकार न जाने किस चीज का जश्न सरकार मनाने जा रही है।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार के दो साल में हिमाचल ऑन सेल जैसी परिस्थितियां हो गई हैं। मंडी में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद सेरी मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कि दो साल में मुख्यमंत्री या प्रदेश सरकार ने ऐसी कौन सी योजना शुरू की, जिससे प्रदेश का हित हुआ हो और आप जश्र मनाने की बात कर रहे हो।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मंडी से कांग्रेस को सहयोग नहीं मिला है। इसलिए मुख्यमंत्री मंडी से बदला लेना चाहते हैं और मंडी के विकास को रोक रहे हैं। मुख्यमंत्री मंडी में शिवधाम परियोजनाओं के बजट डाइवर्ट कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नादौन में दो सौ करोड़ रुपए खर्च करे उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। मगर मंडी के शिवधाम के लिए करोड़ों रुपए वे लाए थे और उस पैसे को डायवर्ट करना ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि मंडी शिवभूमि है, छोटीकाशी के नाम से विख्यात है और हम शिव भक्त हैं। शिवधाम के काम में बाधा डालने वालों को कभी भगवान शिव की कृपा नहीं मिलेगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि बल्ह के ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट का कार्य आज तक शुरू हो जाता। मगर इसके लिए आवंटित एक हजार करोड़ रूपए भी सुक्खू सरकार ने वापस ले लिए।

जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसा एक भी काम नहीं है जिसका मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया हो । इन दो सालों में उसका उद्घाटन भी किया हो। उन्होंने कहा कि आज जितने भी उद्घाटन किए जा रहे हैं, वे सब हमारे समय में शुरू हुए कार्यों के हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री ने बाखली में 53 करोड़ की लागत से बने रोपवे का उद्घाटन किया। जिसके लिए धन का प्रावधान उनके समय में हुआ है ।

देश का पहला रोपवे है, जिसके लिए नाबार्ड से फंडिंग हुई है। इसके बारे में भी कहा कि अगर वे पैसा नहीं देते तो यह काम पूरा नहीं होता। जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह अलग तरह की सोच है, जिसका कहीं भी उदाहरण नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएम मंडी विश्वविद्यालय को बंद करने के प्रयास कर रहे हैं। हर हाल में एसपीयू को बर्बाद करना चाहते हैं लेकिन यह साजिश कामयाब नहीं होगी।

इस अवसर पर विधायक इंद्र सिंह, विनोद कुमार, दीपराज, धर्मपुर से भाजपा प्रत्याशी रहे रजत ठाकुर, पूर्व विधायक हीरा लाल, पंकज जंबाल, भाजपा जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, पाल वर्मा, सुमन ठाकुर, राकेश वालिया और अन्य लोग मौजूद रहे।