सोलन में लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम पर कार्यशाला आयोजित, ई-कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाने पर जोर
“लंबित मामलों के डिजिटल प्रबंधन के लिए सोलन में एलएमएस कार्यशाला”
कार्यशाला में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सोलन अखिल शर्मा ने मुकदमा प्रबंधन प्रणाली की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। अखिल शर्मा ने कहा कि विभिन्न विभाग जि़ला, तहसील एवं अधिनस्थ न्यायालयों में अपने विभाग से संबंधित मामलों की जानकारी वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी उक्त वेबसाइट पर लॉग ईन कर परिचय पेज पर जाकर संबंधित विभाग के लंबित मामलों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विभाग से संबंधित मामलों के दस्तावेज उक्त वेबसाइट से अपने पास सुरक्षित रखे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वेबसाइट के उपयोग से जहां समय व धन की बचत होगी वहीं एक क्लिक पर मामलों की जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि वेबसाइट के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए सहायक प्रोग्रामर ममता (डीआइ.टी.) के मोबाइल नंबर 70189-74471 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने सभी विभागों से आग्रह किया कि विभागों के न्यायालयों में चल रहे मामलों की जानकारी को डिजिटल करना सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा सभी विभागों को निर्देश दिए गए है कि लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) सॉफ्टवेयर का अधिक से अधिक प्रयोग सुनिश्चित बनाए ताकि विभिन्न न्यायालयों में लंबित मामलों का बेहतर प्रबंधन हो सके और समय तथा धन की बचत हो सके।
प्रशिक्षण कार्यशाला में उपमंडलाधिकारी कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अमित रंजन तलवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।