दीपक सिंह का आरोप: यूपी के ठेके गुजरात को, जनता हो रही है शोषित
“भ्रष्टाचार और निजीकरण के खिलाफ कांग्रेस का विधानसभा घेराव”
इसी सिलसिले में नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए पूर्व एमएलसी यहां आये हुए थे। उन्होने कहा कि पिछड़ा,दलित और शोषित पीड़ित कांग्रेस पर भरोषा करता है। यूपी में न कानून है न कानून का राज है न संविधान है, अफसर लूट रहे है।
गुजरात की कम्पनियां उत्तर प्रदेश को खरीद रही है। यूपी के चार जनपद लखनऊ,वाराणसी, गोरखपुर और मुरादाबाद में बिजली निजी हाथों में दे दी गयी है। निजीकरण से प्रदेश की जनता को मंहगी बिजली मिलेगी। भाजपा के अधिकांश विधायक सांसद अधिकारियों के पांव पर गिरे हुए है। सिर्फ पैसे की कमाई में लगे हुए है।
पूर्व एमएलसी ने कहा कि पुलिस सुपारी लेकर एक हजार से अधिक हत्याएं की है एनकांउटर किया है। यूपी के थानों पर अपराध के मुकदमें नही लिखे जाते है इसका उदाहरण कई बार भाजपा के विधायक व जनप्रतिनिधियों को धरने पर बैठना पड़ा है। इस मौके पर पूर्व विधायक नदीम जावेद, निर्वतान जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, विशाल सिंह हुकुम,सत्यवीर सिंह, राकेश सिंह डब्बू समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।