ढेला चौक हादसा: आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक की मौत, एक घायल
“मानपुरा-लोधी माजरा मार्ग पर बाइक दुर्घटना, रवि सिंह की मौके पर मौत”
पुलिस के अनुसार, मानपुरा थाने के तहत ढेला चौक पर दो बाइक आपस में टकरा गईं। आमने-सामने से हुई जोरदार टक्कर से दोनों बाइक चालक टकराने के बाद गिर गए। इसमें एक बाइक चालक रवि सिंह के सिर के बल गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बाइक चालक रवि सिंह पूत्र सोतू यूपी के जिला व तहसील कानपुर के गांव राजेपुर का रहने वाला था।
वहीं, दूसरा बाइक चालक अरुण पुत्र सोजी चालक यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला है। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में बद्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगामी जांच जारी है। उधर, एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि मृतक बाइक सवार का नालागढ़ में पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। आगामी जांच जारी है।