फरीदाबाद – नगर निगम कमिश्नर के अधिकारियों को सख्त आदेश – शहर में अब नहीं लगेंगे वीकली बाजार।
“फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से लगने वाले अवैध बाजारों पर अब कार्रवाई होगी”
दरअसल निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने समाधान शिविर में सुनवाई करते हुए एक शिकायत के आधार पर यह आदेश तमाम जॉइंट कमिश्नर को दिए हैं और साफ कहां है कि अवैध रूप से लगने वाले वीकली तमाम बाजारों पर कार्रवाई की जाए ताकि जाम की स्थिति पैदा ना हो साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जो लोग इन बाजारों को लगवाते हैं उन्हें भी चिन्हित करके उन पर कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा की कई बार लोग कहते हैं कि संडे के बाजार को बंद किया जाए जबकि मंडे के बाजार को लगने दिया जाए इसलिए अधिकारियों को निर्देश मे साफ कहा है की पिक एंड चूज की नीति से नहीं बल्कि सभी अवैध बाजारों पर अधिकारी कार्यवाही करे और किसी को भी बक्शा ना जाए ।
निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने कहा कि समाधान शिविर में शहरवासियों की समस्याओं का तुरंत सुनवाई करते हुए समाधान किया जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हर कार्य दिवस में समाधान शिवरों के माध्यम से लोगों को राहत दी जा रही है।