crimeNationalPopular NewsRecent News

योगी सरकार का खौफ: बिजनौर में किडनैपिंग का आरोपी शुभम थाने में आत्मसमर्पण

Spread the love

“उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का प्रभाव: अपराधी खुद थाने पहुंचकर कर रहे आत्मसमर्पण”

योगी  ने कहा था कि हम राम के अनुयायी हैं जिन्होंने कहा था कि ‘निश्चरहीन करहूं मैं भुज उठाय प्रण कीन्ह’  ऐसी ही खबर बिजनौर से है जहां सिने अभिनेता मुश्ताक अहमद और सुनील पाल की किडनैपिंग कर फिरौती लेने वाले स्वयं थाने आकर आत्मसपर्ण कर रहे हैं।

इनामी बदमाश शुभम ने अपनी मां के साथ बिजनौर के थाने में पहुंचकर पुलिस से माफी मांगते हुए जेल भेजने की अपील की। उसकी मां यह कहती हुई नजर आयी कि योगी जी इसे माफ कर दो अब ये अपराध नहीं करेगा, पुलिस से कह दो इसे गोली न मारे।

आपको बता दें कि अब तक बिजनौर पुलिस इस मामले में 8 से ज्यादा अपराधियों को जेल भेज चुकी है। शुभम फरार था और पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था, लेकिन प्रशासन की डर की वजह से उसने सरेंडर कर दिया। यह बदले हुए उत्तर प्रदेश की तस्वीर है जहां अपराधी अपनी जान की भीख मांग रहे हैं