ENTERTAINMENTFeature NewsPopular NewsRecent News

मनाली में हुआ पांच दिवसीय विंटर कार्निवाल का समापन, सुहानी कटोच बनीं ‘विंटर क्वीन’

Spread the love

“हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल का शनिवार देर रात को समापन हुआ। मनाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने विंटर कार्निवाल 2025 का समापन किया”

इस दौरान मनाली के मनुरंगशाला में देशभर की विभिन्न संस्कृतियों की झलक देखने को मिली, और विंटर क्वीन का चयन भी किया गया।

काँगड़ा की सुहानी कटोच ने कड़े मुकाबले में शरद सुंदरी 2025 का खिताब अपने नाम किया। फाइनल राउंड में उन्होंने 5 प्रतियोगियों को हराया।

सिरमौर की अमीषा ठाकुर को फर्स्ट रनर अप और मनाली की अदिति नेगी को सेकंड रनर अप चुना गया।

विजेता सुहानी कटोच को एक लाख रुपये, ट्रॉफी और ताज से सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेताओं को क्रमशः 50 हजार और 30 हजार रुपये की राशि दी गई। सुहानी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया और कहा कि कड़ी मेहनत ही उनकी इस उपलब्धि का कारण बनी।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अन्य प्रतियोगियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि इस प्रतियोगिता से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला और वे आगे भी अपने इस सफर को जारी रखेंगी।