वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन पेंगोलिन तस्कर गिरफ्तार
“दुर्लभ पेंगोलिन की तस्करी नाकाम, वन विभाग ने तीन तस्करों को दबोचा”
बस्तर वनमंडल, वन उड़नदस्ता रायपुर और वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की संयुक्त टीम ने तैंतालीस किलो पेंगोलिन स्केल्स जब्त किए हैं। सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने तीन आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।
बीते सात जनवरी को मारे गए छापे में आरोपी जेम्स मैथ्यू को जगदलपुर से गिरफ्तार कर उसके पास से बत्तीस किलो पेंगोलिन स्केल्स बरामद किया गया।
वहीं, चित्रकोट से चुन्नीलाल बघेल और राजकुमार कुशवाहा को ग्यारह किलो पेंगोलिन स्केल्स के साथ पकड़ा गया। हालांकि, दो आरोपी अभी भी फरार हैं। आरोपियों से तस्करी में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।