हेमंत सरकार चुनाव में किये सभी वायदों को करेगी पूरा: गुलाम अहमद मीर
” प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि हेमंत सरकार चुनाव में किये गये सभी वायदों को पूरा करने का काम करेगी”
कल रांची पहुंचने पर वे एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी बजट में जनता से किये वायदों को शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वायदों पर तेजी से काम कर रही है और इसी के तहत मंईया सम्मान योजना की राशि लोगों को मिलनी शुरू हो गयी है।
प्रदेश प्रभारी ने यह भी कहा कि पार्टी ने संगठन के सशक्तीकरण को लेकर निर्णय लिया है।