NationalNewsTop News

IGNCA में पं. आत्माबापू शर्मा की पुस्तक का विमोचन

Spread the love

“नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) में पंडित आत्माबापू शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक “पूर्वी भारत में एक अगस्त्य” का विमोचन किया गया”

नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) में पंडित आत्माबापू शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक “पूर्वी भारत में एक अगस्त्य” का विमोचन किया गया। इस महत्वपूर्ण पुस्तक का संपादन ककचिंगतबम रुखिनिकुमार शर्मा और सुखदेबा शर्मा हंजाबम ने किया है। कार्यक्रम के दौरान विद्वानों ने “संस्कृति और सभ्यता” विषय पर गहन चर्चा की।

उपस्थित विद्वानों और शोधार्थियों ने पुस्तक की प्रशंसा करते हुए इसे भारतीय संस्कृति और सभ्यता के अध्ययन के लिए एक अमूल्य योगदान बताया। इस विशेष अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सह सरकार्यवाह, डॉक्टर कृष्ण गोपाल, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।