National

जौनपुर: मां और भाई से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, वीडियो में लगाए गंभीर आरोप

Spread the love

“संपत्ति विवाद और 8 साल की प्रताड़ना से तंग आकर युवक का आत्मघाती कदम”

जौनपुर जिले से अतुल सुभाष सुसाइड केस जैसा आत्महत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हालांकि, इस मामले में युवक ने ससुराल वालों से नहीं बल्कि अपनी सगी मां और भाई से ही परेशान होकर आत्महत्या कर ली है।

आत्महत्या करने से पहले युवक ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें उसने अपनी मां और भाई द्वारा पत्नी को प्रताड़ित किए जाने की बात कही है। आइए जानते हैं इस हैरान करने वाले मामले के बारे में सबकुछ।

आत्महत्या का ये मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र से आया है। यहां नासाहि मोहल्ला में रहने वाले निवासी मनोज कुमार सोनी नाम के युवक ने सोमवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

आत्महत्या करने से पहले युवक ने 7 मिनट का वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी मां और भाई पर बड़े आरोप लगाए हैं। मनोज कुमार सोनी ने दावा किया कि उसकी मां द्वारा पत्नी को 8 वर्ष से प्रताड़ित किया जा रहा है।

आत्महत्या करने वाले युवक मनोज कुमार सोनी ने अपनी मौत का कारण मां द्वारा पत्नी को 8 वर्ष से प्रताड़ित करने और संपत्ति विवाद में मुकदमा करने को बताया है। वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद युवक ने सोमवार की रात अपने कमरे में जान दे दी है।

मंगलवार की सुबह को जब युवक के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तब दरवाजे को तोड़ा गया। जब घरवाले कमरे के अंदर गए तो उन्होंने मनोज का शव फंदे से लटकता हुआ पाया।युवक द्वारा आत्महत्या की घटना जब पुलिस को मिली तो वे मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने मनोज कुमार सोनी के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। आत्महत्या की इस घटना की सूचना मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है।