NationalPopular NewsRecent News

कटिहार नाव हादसे में 8 लोगों की जान बचाने वाले दो भाइयों को गणतंत्र दिवस पर किया गया सम्मानित

Spread the love

“दिवस पर जिले के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बब्लू ने कटिहार जिले के अमदाबाद थानांतर्गत गंगा नदी में हुए नाव हादसे में 8 लोगों की जान बचाने वाले दो भाइयों को आज सम्मानित किया। सम्मान राशि के तौर पर उन्हें 10-10 हजार रुपए के चेक प्रदान किए गए”

गणतंत्र दिवस पर जिले के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बब्लू ने कटिहार जिले के अमदाबाद थानांतर्गत गंगा नदी में हुए नाव हादसे में 8 लोगों की जान बचाने वाले दो भाइयों को आज सम्मानित किया।

कटिहार के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मंत्री ने दोनों भाइयों गब्बर सिंह और सुरेश सिंह को सम्मान राशि के तौर पर 10-10 हजार रुपए का चेक प्रदान किया।

इस दौरान दोनों भाइयों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने मानव सेवा को देखते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर 11 लोगों को बहते नदी से बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि इनमें से तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी।