Feature NewsNationalPoliticsPopular NewsRecent News

मैहर में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम

Spread the love

“प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना: मैहर में जिला स्तर पर नई पहल”

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत ई-सम्पत्ति कार्ड का वितरण मैहर जिले में भी किया गया। जिले की प्रभारी मंत्री राधा सिंह ने एकलव्य आवासीय विद्यालय मैहर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को कार्ड वितरित किये।

स्वामित्व योजना के तहत मैहर जिले के कुल 654 भू-राजस्व गांवों में से 268 गांवों का सर्वे पूर्ण कर लिया गया है और इनमें 25 हजार 84 हितग्राही परिवारों को भू-अधिकार पत्र प्रदान किये गये।

स्वामित्व योजना केन्द्र सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है इसके क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश पूरे देश में अग्रणी है। भू-स्वामित्व योजना ऐसैे लाभार्थियों के लिए बेहद अहम है जो ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे हैं और जिनके पास अपने मकान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं हैं।