crimeNationalPopular NewsRecent News

मेरठ में पुलिस ने किया 5 हत्या करने वाले का खुलासा, इससे पहले भी कर चुका है कई हत्यायें

Spread the love

“सिरियल किलर गिरफ्तार मेरठ में पुलिस ने सुलझाई 5 हत्याओं की गुत्थी”

मेरठ में 50 हजार के इनामी नईम बाबा के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने और साथी सलमान के मुठभेड़ में घायल होने के बाद पांच हत्याओं का एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा किया।

पुलिस एनकाउंटर में मारा गया नईम बाबा और साथी सलमान 9 जनवरी को पांच लोगों का कत्ल करने के बाद घंटों लाशों के साथ बैठे रहे थे।

ये कत्ल नईम बाबा ने सौतेले भाई को उधार दिए गए पांच लाख रुपए वापिस ना करने पर किए थे और प्रॉपर्टी कब्जाने के लिए पूरे परिवार को मौत के घाट उतरा दिया था। नईम बाबा अब तक आठ कत्ल कर चुका था। तीन कत्ल दिल्ली और महाराष्ट्र में और पांच कत्ल मेरठ में।

नईम बाबा का सलमान दत्तक पुत्र है और दोनों ने आठ जनवरी को मेरठ के लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में पांच लोगों की जघन्य तरीके से हत्या की थी।