प्रयागराज में श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा की कुंभ में ढोल नगाड़ो के साथ पेशवाई
“ढोल-नगाड़ों के साथ प्रयागराज में निकली अटल अखाड़ा की भव्य पेशवाई”
महाकुंभ 2025 की रौनक प्रयागराज में साल के पहले दिन श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा की पेशवाई में देखने को मिली।
श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा ने बैंड बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से पेशवाई निकाली और शाही अंदाज में शोभा यात्रा ने महाकुंभ छावनी में प्रवेश किया।
अटल अखाड़े की पेशवाई में सनातन का अद्भुत और अलौकिक वैभव नजर आया।
दूरदर्शन से बात करते हुए महामंडलेश्वर अदा नंद सरस्वती ने कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे अहम उत्सव है।
उन्होंने इस मौके पर सनातन धर्म की उन्नति हो इसकी कामना की और जनता को शुभकामनाएं दीं।