National

नालागढ़ में सड़क हादसा: स्कूटी सवार महिला की मौत, पति घायल

Spread the love

“दवाई लेने जा रहे दंपति सड़क हादसे का शिकार, महिला की जान गई”

लिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। घोलोवाल निवासी बग्गा राम अपनी पत्नी के साथ दवाई लेने के लिए बघेरी की ओर जा रहे थे। नमोल गांव के समीप ट्राले की चपेट में आ गए, जिससे दोनों स्कूटी समेत गिर गए।

स्कूटी को बग्गा राम चला रहे थे और उनकी पत्नी बग्गों देवी (65) उनके पीछे बैठी हुई थी। जैसे ही स्कूटी ट्राले से टकराई वह दोनों स्कूटी समेत गिर गए। बग्गा राम को हल्की चोटें आई, जबकि उनकी पत्नी बग्गों देवी बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में उसे नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उधर, एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि यह हादसा ट्राले के चालक की लापरवाही के चलते हुआ है। पुलिस ने ट्राला नंबर एचपी 64-3137 के चालक का खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के जुर्म में मामला दर्ज कर लिया है। उधर, मृतक महिला का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है