रुद्रप्रयाग में मानव-वन्य जीव संघर्ष को लेकर मॉक ड्रिल
“वन्यजीव संघर्ष से निपटने के लिए रुद्रप्रयाग में विशेष प्रशिक्षण अभियान”
रुद्रप्रयाग जिले में गुलदार और भालू की संवेदनशीलता के मद्देनजर मध्यप्रदेश के वन्य जीव विशेषज्ञ विवेक पगारे और उनकी टीम ने अगस्त्यमुनि के स्यालसौड़ में वन कर्मियों को प्राशिक्षण दिया।
इस दौरान सफल रेस्क्यू के तरीके बताये गए और खुद की सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई। इसके अलावा मॉक ड्रिल के दौरान उपयोग में लाये जा रहे उच्च तकनीक के उपकरणों की जानकारी दी गई।
उप वनाधिकारी देवेन्द्र पुण्डीर ने आम जनमानस को गुलदार से सुरक्षा के लिए घरों के चारों ओर झाडियाँ न होने, प्रकाश की समुचित व्यवस्था बनाये रखने और देर शाम या रात्रि में कम विचरण करने सहित अन्य कई सावधानी बरतने को कहा है।
उन्होंने गुलदार दिखायी पड़ने पर वन विभाग को सूचित करने की अपील की है।