संभल हिंसा: जांच में विदेशी हथियारों का खुलासा
“पाकिस्तान और यूएसए से जुड़े कारतूस: जांच में बड़ा खुलासा”
सर्च अभियान में टीम को मौके से मिले पाकिस्तान की फैक्ट्री में बने 9 एमएम का 1 मिस फायर और 1 खाली कारतूस मिला है। इसके अलावा यूएसए के कारतूस बरामद हुए हैं। फॉरेंसिक टीम ने मौके से कुल 6 कारतूस बरामद किए हैं।
सर्च अभियान बुधवार को फिर चलाया जाएगा। इस विषय में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि संभल हिंसा में दो एसआईटी बनाकर जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 9 एमएम के एक मिसफायर और एक खोखा बरामद हुआ है।
इसके अलावा एक 12 बोर का विंचेस्टर मेड इन यूएसए कारतूस मिला है। कुल मिलाकर पांच फायर कारतूस और एक मिस फायर कारतूस मिले हैं। मामले में आज फिर कार्रवाई की जाएगी। बाइट- कृष्ण कुमार बिश्नोई,पुलिस अधीक्षक, संभल