सोलन : साई मंदिर कमेटी के 18वें स्थापना दिवस पर हुआ अलौकिक श्रृंगार
“हाउसिंग बोर्ड बद्दी स्थित साई मंदिर कमेटी द्वारा 18वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद बाबा का अलौकिक श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाए गए”
इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो ईएसआई हॉस्पिटल, बसंती बाग, बद्दी मुख्य बाजार, पुरानी सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर से चक्का रोड़ होते हुए वापिस साईं मंदिर पहुंची। इस दौरान साईं बाबा के भजनों जयकरों से पूरे बद्दी शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया।
बता दे की साईं मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर पिछले 17 वर्षों से लगातार साई मंदिर कमेटी हाउसिंग बोर्ड फेस 2 बद्दी द्वारा स्थापना दिवस के मौके पर भंडारे का आयोजन किया जाता है।