Feature NewsNationalPopular NewsRecent News

प्रदेश में बुधवार से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह शुरू हुआ।

Spread the love

“सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए राष्ट्रीय अभियान शुरू”

प्रदेश में बुधवार से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह शुरू हुआ। इसके तहत 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए विभिन्न आयोजन होंगे।

इस वर्ष की थीम ‘‘परवाह’’ रखी गई है। इस अवसर पर हनुमानगढ में बुधवार को जागरुकता रैली निकाली गई। इसके माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। करौली में यातायात पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चैक प्वाइंट बनाकर टै्रफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे।

इस अवसर पर हेलमेट लगाओ, जान बचाओ अभियान चलाकर जागरुकता का संदेश दिया गया। सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पाली में पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन का उद्घाटन किया गया। ये वाहन आधुनिक तकनीक से लैस हैं। झुंझुनूं में इस अवसर पर ई-रिक्शा रैली निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुज़री।

जिला परिवहन अधिकारी डॉ. मक्खन लाल जांगीड़ ने बताया कि ई-रिक्शा के माध्यम से महीनेभर तक लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। बाड़मेर ज़िला मुख्यालय पर मल्लीनाथ चौराहे से वाहन रैली के साथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरूआत हुई। इस दौरान आमजन को यातायात नियमों की पालना करने का संदेश दिया गया।

ब्यावर में रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से हेलमेट लगाने के लिए जागरुक किया गया। इसमें यातायात पुलिसकर्मी, मोटर ड्राइविंग स्कूल, स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।