केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह 19 जनवरी से 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर
“गिरिराज सिंह 19 जनवरी से छत्तीसगढ़ के 3 दिवसीय प्रवास पर”
केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह कल उन्नीस जनवरी से तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान बीस जनवरी को केन्द्रीय मंत्री रायपुर के भनपुरी स्थित एक रेशम उद्योग संस्थान का निरीक्षण करेंगे।
इसके बाद श्री सिंह इसी दिन भिलाई के लिए रवाना होगें, जहां वे आईआईटी भिलाई द्वारा प्रस्तुत प्रजेंटेशन के अवलोकन के साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगे।
केन्द्रीय मंत्री इक्कीस जनवरी को रायपुर में टेक्सटाइल क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। इसी दिन वे शाम को नई दिल्ली लौट जाएंगे।