उत्तराखंड : उत्तराखंड में वित्त विभाग कर रहा सभी विभागों के बजट खर्च परफॉर्मेंस की जांच
“उत्तराखंड में अगले बजट के लाने की तैयारी चल रही है”
उत्तराखंड में अगले बजट के लाने की तैयारी चल रही है। वहीं वित्त विभाग इन दिनों इस वित्तीय वर्ष के बजट खर्च को लेकर विभागों के बजट खर्च परफॉर्मेंस को बारीकी से जांच कर रहा है।
दरअसल, इस वित्तीय वर्ष के लिए उत्तराखंड सरकार ने 89 हजार 230 करोड़ का बजट विधानसभा में पास किया था। वहीं चालू वित्त वर्ष के बजट खर्च आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक कैपिटल एक्सपेंडिचर में उत्तराखंड सरकार के 52 विभागों ने प्रस्तावित 15 हजार 854 करोड़ में से ₹6 हजार 217 करोड़ खर्च कर दिए हैं
जोकि प्रस्तावित बजट का लगभग 41.85 फीसदी हैं और यह लगभग पिछले वित्तीय की इस समय की स्थिति जैसा ही हैं। ये आंकड़ा 1 अप्रैल 2024 से 7 जनवरी 2025 तक का है।
इसको लेकर वित्त सचिव दिलीप जावलकर का कहना है कि कुछ विभाग बजट खर्च करने में सफल साबित हो रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे विभाग हैं जो बहुत कम बजट खर्च कर पाए हैं।